आज भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के संदर्भ में फैसला दिया जा रहा है। भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध है और लोकतंत्र में हमारे न्यायालयों की अहम भूमिका है। सभी न्यायालयों के द्वारा दिए जाने वाले निर्णय के संबंध में समस्त भारत के नागरिक हृदय से अंगीकृत करते हैं। उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि भारत की सबसे बड़ी न्यायिक संस्था सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के संबंध में दिए जाने वाले निर्णय का अंतर्मन एवं हृदय से सभी वर्गों के लोग सम्मान करें और इस अवसर पर जनपद की कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें और इस संबंध में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना दें। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय के उपरांत कोई भी वर्ग सार्वजनिक रूप से किसी भी स्थल पर खुशी का इजहार न करें तथा सभी वर्गों के लोग आपसी सौहार्द बनाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पूरे विश्व को एक संदेश देने का काम करें जो भारत की संस्कृति रही है अनेकता में एकता की। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त नागरिक निर्णय आने के उपरांत शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने में अपनी अलग छाप छोड़ पूरे देश को संदेश देंगे।